Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

BIBLE STUDY .WORDS ,S KNOLEDGE.120

  ( 1 ) बाईबल को कितने लोगों ने लिखा है ?  उत्तर - 40 ( 2 ) पुरी बाईबल को लिखने में लगभग कितना समय लगा था ?  उत्तर - 1500 से 1600 साल  ( 3 ) बाईबल को कितने भागों में बांटा गया है ? और उनके नाम ?  उत्तर - 2 भाग में ( पुराना नियम और नया नियम  )  ( 4 ) बाईबल की पहली किताब का क्या नाम है ?   उत्तर - उत्पत्ति  ( 5 ) बाईबल की आख़री किताब का क्या नाम है ?  उत्तर - प्रकाशितवाक्य  ( 6 ) यीशु मसीह ने कितने चेले चुने  ?         उत्तर 12  ( 7 ) बाईबल को लगभग कितनी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है ?  उत्तर  - 1300  ( 8 ) बाईबल की पहली 5  किताबों को क्या कहते हैं ? (नाम)   उत्तर - पंचग्रन्थ/ पेन्टाट्यूक / कानून की किताब / व्यवस्था की किताब भी कहते हैं  ( 9 ) नया नियम की पहली किताब का क्या नाम है ?    उत्तर - मत्ती  ( 10 ) पुराने नियम की आख़री किताब का क्या नाम है ?  उत्तर - मलाकी   ( 11 ) यीशु मसीह के 12 चेलों के क्या नाम थें ?  ...

विषय- आपने किसको उत्तम भाग चुना!

  विषय- आपने किसको उत्तम भाग चुना! मार्था हे मार्था तू बहुत बातों के लिए चिंता करती है और घबराती है! (लूका 10:38-42) मित्रों यीशु मसीह इन दो बहनों के घर में गया और यह दोनों बहन विश्वासी हैं और प्रभु की सेवा में है दोनों बहनों में एक बहुत बड़ा अंतर है! यीशु मसीह इनके घर गया तब एक बहन तो यीशु  मसीह के चरणों में बैठकर वचन सुनने लगी तो दूसरी घर के कामों में व्यस्त हो गई!  आज भी दो तरह के विश्वासी हैं एक जो परमेश्वर का वचन सुनने में प्रार्थना करने में लवलीन रहते हैं और दूसरा जो परमेश्वर के कार्यों दुनिया के कामों में व्यस्त रहते हैं!  और दोनों अपने आप को ठीक समझते हैं परंतु फैसला तो यीशु मसीह के हाथ में है वह किस को सही ठहराते हैं! और जब मार्था काम करते-करते थक गई और घबरा गई आज भी लोग काम करते करते थक जाते हैं और घबरा जाते हैं और चिंता करने लगते हैं कि हमारे जीवन का क्या होगा जबकि वह काम यीशु मसीह का ही कर रहे हैं लेकिन उनके जीवन में घबराहट है चिंता है परेशानियां हैं तब उसने यीशु मसीह से कहा मेरी बहन को मेरी मदद के लिए भेज दे क्योंकि काम बहुत है और मैं थक गई ह...