Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सुखी परिवार पार्ट 1.

विषय - सुखी परिवार पार्ट 1.

  विषय- सुखी परिवार 1. मुझसे अलग होकर तुम कुछ भी नहीं कर सकते ! (यूहन्ना 15:5)  जी हां मित्रो एक परिवार तभी सुखी रह सकता है जब वह परमेश्वर की अधीनता में अपना जीवन बिताता है परमेश्वर की उपस्थिति में जीवन बिताता है और जो परमेश्वर के साथ नहीं चलता उसकी उपस्थिति नही बैठता  कभी आनंद के साथ नहीं जी सकता आज बहुत से विश्वासी दुखी हैं परेशान है प्रभु यीशु के पीछे चल रहे हैं फिर भी दुखी हैं  और उनकी परेशानियों का कारण यही है कि वह परमेश्वर की उपस्थिति में नहीं बैठते हैं  परमेश्वर के आधीनता में नहीं रहते वह परमेश्वर की आज्ञाकारीताक में नहीं रहते नाम तो परमेश्वर का लेते हैं! परंतु करते अपने मन की हैं और इसीलिए यीशु मसीह ने कहां मेरे तुम कुछ नहीं कर सकते जिसके अंदर परमेश्वर ने जन्म नहीं लिया जिसके अंदर परमेश्वर के वचन ही नहीं है प्रेम नहीं अधीनता नहीं और आज्ञाकारीता नहीं वाह परिवार कभी भी सुखी और आनंदित नहीं रह सकता क्योंकि जीवन का मूल स्रोत परमेश्वर है और परमेश्वर से अलग होकर आप जीवन का सच्चा नहीं उठा सकते! ध्यान करेंगे सबसे पहले परमेश्वर ने आदमी को बनाया फिर आद...