🌸🌺🌸🌺🌸🌺🌺🌺🌸🌺
हर व्यक्ति के जीवन में कुछ कार्य ऐसे अवश्य होते हैं जिन्हें करना सदैव असंभव ही लगता है.. और जब कोई दूसरा व्यक्ति उसी असंभव कार्य को संभव करके दिखाता है तो हमें लगता है कि यार वो बहुत लकी है।
असंभव कार्य को करने के लिए कठोर परिश्रम की आवश्यकता होती है, संभवतः आपने कभी की ही नहीं..
कोई भी काम असंभव नहीं होता, बल्कि थोड़ा कठिन होता है। जब कोई काम इतना कठिन होता है जिसे हम आसानी से नहीं कर सकते तो बस हम उसे असंभव कहते हैं, यही असंभव शब्द जब हमारे दिमाग में बैठ जाता है तो हम फिर प्रयास करना ही बंद कर देते हैं।
आपको याद होगा कि पहले वन डे क्रिकेट में 300 रन बनाना, किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी बात होती थी, अगर किसी टीम ने 300 रन बनाने के लिए तो उसकी जीत निश्चित हो जाती थी क्योंकि उस समय तक 300 रन को पछाड़ना असंभव सा होता था।
लेकिन समय बदला, नए लोग आये… पिच पर रन तेजी से बनने लगे और आज तो वन डे में 300 रन बनाना बहुत मामूली सी बात है, अब तो लोग 400 रन को भी पछाड़ देते हैं।
पहले वन डे में शतक बनाना पर बहुत सी मुकाबलें होती थीं और वन डे में दोहरा शतक लगाना तो असंभव ही था। उसके बारे में तो कोई भी व्यक्ति नहीं था…
लेकिन हमारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लोगों के इस भ्रम को तोड़ा और वन डे में 200 रन बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया.. और ये कहानी यहीं नहीं रुकी, कुछ ही दिन बाद विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने भी दोहरा शतक लगा दिया। इसके बाद 200 रन कई लोग अब बना चुके हैं|
असंभव तो कुछ था ही नहीं.. बल्कि काम अत्यंत कठिन था इसलिए हम उसे असंभव मान बैठे|
कोई फ़ंड नहीं छोड़ा, अगर आपने असंभव मान लिया…
अरे कोई फ़ायदा नहीं, अगर आपने प्रयास नहीं किया…
कोई हार नहीं मानता.. अगर आपने हिम्मत छोड़ दी
लेकिन एक बात याद रखना.. एक ना एक दिन एक ऐसा व्यक्ति आएगा जो इस असंभव को संभव बना कर दिखाएगा.. और ऐसा करके वो व्यक्ति दुनिया में छा जायेगा और सिर्फ यही बोलोगे कि वो लकी है|
दुनिया में मेहनत करने वालों की कमी नहीं है| आप नहीं तो कोई और सही.. असंभव के चक्रव्यूह को कोई आकर चुटकियों में दबा कर देगा|
असंभव शब्द को अपने मन, कठिनाई से निकाल दीजिए क्योंकि यह शब्द आपको आगे बढ़ने से रोक रहा है।
डब्ल्यूp.yadav.
🙏धन्यवाद🙏
Comments