विषय- आपने किसको उत्तम भाग चुना!
मार्था हे मार्था तू बहुत बातों के लिए चिंता करती है और घबराती है!
(लूका 10:38-42)
मित्रों यीशु मसीह इन दो बहनों के घर में गया और यह दोनों बहन विश्वासी हैं और प्रभु की सेवा में है दोनों बहनों में एक बहुत बड़ा अंतर है!
यीशु मसीह इनके घर गया तब एक बहन तो यीशु मसीह के चरणों में बैठकर वचन सुनने लगी तो दूसरी घर के कामों में व्यस्त हो गई!
आज भी दो तरह के विश्वासी हैं एक जो परमेश्वर का वचन सुनने में प्रार्थना करने में लवलीन रहते हैं और दूसरा जो परमेश्वर के कार्यों दुनिया के कामों में व्यस्त रहते हैं!
और दोनों अपने आप को ठीक समझते हैं परंतु फैसला तो यीशु मसीह के हाथ में है वह किस को सही ठहराते हैं!
और जब मार्था काम करते-करते थक गई और घबरा गई आज भी लोग काम करते करते थक जाते हैं और घबरा जाते हैं और चिंता करने लगते हैं कि हमारे जीवन का क्या होगा जबकि वह काम यीशु मसीह का ही कर रहे हैं लेकिन उनके जीवन में घबराहट है चिंता है परेशानियां हैं तब उसने यीशु मसीह से कहा मेरी बहन को मेरी मदद के लिए भेज दे क्योंकि काम बहुत है और मैं थक गई हूं!
तब यीशु ने उत्तर दिया!
मरियम ठीक जगह पर है और उसने उत्तम भाग चुन लिया है मित्रों ठीक जगह और उत्तम भाग क्या है? ठीक जगह है यीशु मसीह के चरणों में बैठना और उत्तम भाग हमारा यीशु मसीह है जिसको मरियम ने चुन लिया और आज भी लोग यीशु मसीह के साथ वचन और प्रार्थना में समय कम बिताते हैं और कामों में ज्यादा व्यस्त रहते हैं परमेश्वर के कार्यों में भी अपने आप को व्यस्त रखते हैं प्रचार में अपने आप को व्यस्त रखते हैं लेकिन उसकी उपस्थिति में कम बैठते हैं जो कि सबसे महत्वपूर्ण और उत्तम भाग है!
यीशु मसीह की सेवा कार्यों को करना अच्छी बात है लेकिन लेकिन उसकी पहली इच्छा है कि हम उसके चरणों में बैठे उसकी उपस्थिति में बैठे!
यीशु मसीह के 12 चेले भी उसके साथ रहते थे जिनको वह वचन की रोटी खिलाता था और बाद उनको प्रचार के लिए भेजता था और बाद में वह आकर प्रचार करने के बाद यीशु मसीह के पास फिर बैठते थे और वचन की रोटी खाते थे!
(मरकुस 3:14)
यीशु मसीह जब मरियम और मार्था के घर आया तो वह चाहता था कि दोनों उसके पास आकर बैठे और वचन सुने फिर यीशु मसीह उनको काम के लिए कहता परंतु मरियम ने तो उत्तम भाग चुन लिया लेकिन मार्था ने काम को चुन लिया! मरियम को यीशु मसीह के पास बैठना पसंद था आज हमको और आपको क्या पसंद है यह सवाल है?
आपने अपने जीवन में उत्तम भाग कौन सा चुना है यीशु मसीह के कार्यों को जो हम प्रतिदिन करते हैं आप किसके साथ ज्यादा समय बिताते हो कि यह बिताया गया समय आपको जीवन की परेशानियों में चिंताओं में मुसीबतों में आपको छुटकारा देगा आपको बल देगा आपको सामर्थ देगा क्योंकि परमेश्वर के चरणो में बैठना ही आनंद की भरपुरी है और छुटकारा है प्रभु आप सबको आशीष दे!
प्रभु आप सबको आशीष दे
Praise The Lord 🙏.
Mr. Pawan yadaw
Comments