Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विषय- क्या आप जल और आत्मा से जन्मे है !

विषय- क्या आप जल और आत्मा से जन्मे है !

विषय- क्या आप जल और आत्मा से बहते हैं!   मित्रों पिछले भाग मैंने हवा का शब्द विस्तृत अर्थ कहावतों और मुहावरों के माध्यम से बताया है 5- हवा लगना- किसी प्रकार का बुरा परिणाम या व्यक्तिगत परिणाम! मित्रों जब हम हवा की बात करते हैं तो हमारा पूरा का पूरा भूमंडल बहुत सी गैसों और हवा के तत्व से घिरा हुआ है, जिसमें निरंतर ऑक्सीजन कम होती जा रही है जिसके कारण प्रकृति से छेड़छाड़ आज मानव जाति में और अहम के कारण प्रकृति से निरंतर छेड़छाड़ करता जा रहा है और विकास की ओर व पृथ्वी को विनाश की ओर ले जा रहा है इसका प्रतिफल हम इस दुनिया में आज की परिस्थितियों के रूप में देख रहे हैं कि वह निरंतर बढ़ती जा रही है और प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं!   जिसका संकेत आज से 2023 साल पहले यीशु मसीह ने ही बता दिया था! ( मत्ती 24) हवा लगना- किसी प्रकार का बुरा परिणाम या व्यक्तिगत परिणाम! अगर इस मुहावरे के अर्थ को हम इस समय देखें तो आज के दौर में यह मुहावरा बिल्कुल उपयुक्त है क्योंकि आज शैतान की हवा पूरी दुनिया को लग चुकी है और लगातार मनुष्य जाति उसी हवा के साथ चलती चली जा रही है जिसका परिणाम बुरा औ...