Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विषय- वासना के ऊपर जय कैसे पाएं! पार्ट- 2

विषय- वासना के ऊपर जय कैसे पाएं! पार्ट- 2

विषय- वासना के ऊपर जय कैसे पाएं! पार्ट- 2 वासना का अर्थ है- भावना, कामना, इच्छा, कल्पना, विचार, ख्याल, जबकि कामवासना का अर्थ है- शारीरिक यौन इच्छाओं की पूर्ति! वासना का अर्थ- वासना का अर्थ होता है- किसी भी चीज के लिए ज्यादा तत्पर होना किसी भी चीज को पाने के लिए एक तीव्र इच्छा रखना या कुछ कर गुजर जाने की कल्पना विचार आपके मन उठने वाले विचार जिससे आप निकल नहीं पा रहे हो कल्पना और ख्यालों को ही वासना कहते है!  ज्यादातर लोग इसे लड़के लड़कियों के यौन संबंधों से जोड़कर देखते हैं जो लड़के लड़कियां इन विचारों से ग्रसित होते हैं और निकल नहीं पाते क्योंकि शैतान ने उनको व्यभिचार की वासना में फंसा रखा होता है! जब हम प्रभु में नहीं थे तो अंधकार में थे और कहीं ना कहीं किसी वासना या कामवासना के विचारों से ग्रसित थे पर प्रभु हमें उन अंधकार के विचारों से निकालकर हमें आजाद कर दिया है और छुडा़ लिया है!  और आप एक स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं जो पाप रहित है !परंतु शैतान जो आपका विरोधी है वह आपको छोड़ना नहीं चाहता और दोबारा आपको उसी वासना और कामवासना के विचारों में गिराना चाहता है! इसीलिए व...