Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विषय - वासना का अर्थ.

विषय - वासना का अर्थ.

  वासना का अर्थ है- भावना, कामना, इच्छा, कल्पना, विचार, ख़याल, जबकि कामवासना का अर्थ है- शारीरिक यौन उत्तेजना की स्थिति! वासना का अर्थ- वासना का अर्थ होता है- किसी भी चीज के लिए ज्यादा तत्पर होना किसी भी चीज को पाने के लिए एक तीव्र इच्छा रखना या कुछ कर गुजरने की कल्पना, आपके मन उठने वाले विचार जिससे आप निकल नहीं पा रहे हों, कल्पना और सोचों को ही वासना कहती है!  ज्यादातर लोग इसे लड़के लड़कियों के यौन संबंध से जोड़ते हैं जो लड़के लड़कियों के विचारों से प्रभावित होते हैं और निकल नहीं पाते क्योंकि शैतान ने उनके व्यवहार की वासना में फँसाया होता है! जब हम प्रभु में नहीं थे तो अंधकार में थे और कहीं ना कहीं किसी वासना या कामवासना के विचारों से ग्रसित थे पर प्रभु हमें उन अंधकार के विचारों से अवश्य आजाद कर दिया है और छुड़ा लिया है!  और आप एक स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं जो पाप रहित है! परंतु शैतान जो आपका विरोधी है, वह आपको छोड़ना नहीं चाहता और आपको उसी वासना और कामवासना के विचारों में गिराना चाहता है! इसीलिए वह मनुष्य की कमजोरी को उसी में गिराता है! जैसे कोई व्यक्ति अगर व्यभिचार की भू...