Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विषय- सबसे बड़ी समस्या .

विषय- सबसे बड़ी समस्या .

विषय- सबसे बड़ी समस्या    एक भाई ने मुझसे कहा मेरी पांच समस्या इस साल में हल होना चाहिए इसके लिए प्रार्थना करो मैंने कहा मैं जरूर प्रार्थना करूंगा और आपकी यह 5 समस्या हल भी हो जाएंगे वाह भाई बहुत खुश हो गया उसके बाद मैंने कहा लेकिन भाई याद रखो कि इसके बाद 10 और समस्या इन 5 से भी खतरनाक आएंगी यह भाई बड़े अचंभे में आ गया और कहने लगा क्या आप यह भविष्यवाणी कर रहे हो मैंने कहा कि यह भविष्यवाणी नहीं है यह हकीकत है!  आज हर इंसान के पास समस्या है कुछ समस्या हल होती हैं कुछ और नई आ जाती हैं आदमी समस्याओं में पैदा होता है समस्याओं में ही मर जाता है मैंने उस भाई से कहा याद करो आपके पिछले जीवन में कोई दिन बिना समस्याओं के निकला हो अगर पिछले दिनों में समस्या  रही तो आगे भी रहेंगी फिर यह बात इस भाई को समझ में आ गई!  इसके बाद मैंने इस भाई से कहा कि सबसे पहले सबसे बड़ी समस्या हल होनी चाहिए यीशु मसीह ने कहा पहले तुम उसके धर्म और राज्य की खोज करो तो ये सब संसार की वस्तुएं भी तुम्हें मिल जाएंगी!  (मत्ती 6:33) पहले आत्मिक समस्या का हल ढूंढना चाहिए उसके बाद यीशु मसी...