Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विषय- उजियाला बुझ ना जाए!

विषय- उजियाला बुझ ना जाए!

उजियाला बुझ ना जाए! इसलिए चौकस रहें कि जो उजियाला तुझ में है वह अंधेरा न हो जाए! (लूका 11:35) यीशु मसीह ने हमें उजियाला ज्योति कहा और कहा कि यह उजियाला बुझ ना जाए अब चौकस और सावधान हमें उजियाला संभालना है! चार बातें यीशु मसीह ने बताईं जिससे दिया बुझ सकता है या दीए की रोशनी लुप्त हो सकती है! 1 -अंडर द बुशेल_स्तर ( मत्ती 5:15) यीशु ने कहा कि जलाकर पैमाने के नीचे मत रख पैमाने का अर्थ माप तोल कर बर्तन करें जिससे हम मसीह जीवन में मिलते हैं अगर आप ज्योति में रहना चाहते हैं तो आज ही आप लेने-देन में पवित्र बने वरन आपका दिया बुझ जाएगा! एक धनवान मसीह भाई के पास एक मसीह भाई आया और कहा लगा मैं यीशु पर विश्वास करता हूँ मेरा बपतिस्मा हो गया बाइबल के अनुसार हम दोनों भाई हैं आप तो अपने धन में से मुझे मेरा हिस्सा दिया यह धनवान भाई अंदर कमरे में जाकर ₹1 का सिक्का लेकर उसके हाथ में रख कर कहा मेरे करोदो भाई हैं मुझे सब देना है यह तुम्हारा हिस्सा लो और जाओ चल कपट आजकल कई मसीहो में दिखाई देता है!  ( नीतिवचन 11:1)  छल के तराजू से यहोवा को घृणा आती है!  यहूदा इस्किरियोति लेन-देन के ही चक्कर में ...