Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विषय- कपड़े गंदे क्यों ?

विषय- कपड़े गंदे क्यों ?

  कपड़े गंदे क्यों? यहोवा यो कहता है आओ हम आपस में वाद-विवाद करें ताकि तुम्हारे पाप चाहे लाल रंग के हो तो भी वह हिम की नाई उजले हो जाएंगे! ( यशायाह 1:18) किसी ने किसी से पूछा कि आपके कपड़े गंदे क्यों हैं? उसने कहा कि मेरे पास साबुन नहीं है फिर किसी और ने यह भी सवाल किया गया कि आपके कपड़े गंदे क्यों? उसने जवाब दिया मेरे पास साबुन तो है परंतु कपड़े धोने के लिए टाइम नहीं है!  यहां पर 2 आदमी है जिसके कपड़े गंदे हैं उनमें से एक के पास साबुन नहीं है दूसरे के पास समय नहीं है एक साफ कपड़े पहनने के लिए दोनों चीजें जरूरी है साबुन भी चाहिए और समय भी चाहिए यिर्मयाह पूछता है क्या गिलाद देश में बलसान नाम की दवाई नहीं और यदि है तो लोगों के घाव क्यों नहीं चंगे होते! ( यिर्मयाह 8:22) उस जमाने में यिर्मयाह के समय में बलसान की दवाई बहुत मशहूर थी!  (यिर्मयाह 46:11)  फिर भी बहुतों के घाव चंगे नहीं हुए मैं समझता हूं कि जिसके घाव चंगे नहीं हुए उसके दो ही कारण हो सकते हैं या तो उसके पास दवा खरीदने को पैसे नहीं होंगे या जिन्होंने वह दवा ली होगी उसे घाव पर नहीं लगाया होगा चंगाई तो 100% है सा...