वासना का अर्थ है- भावना, कामना, इच्छा, कल्पना, विचार, ख़याल,
जबकि कामवासना का अर्थ है- शारीरिक यौन उत्तेजना की स्थिति!
वासना का अर्थ- वासना का अर्थ होता है- किसी भी चीज के लिए ज्यादा तत्पर होना किसी भी चीज को पाने के लिए एक तीव्र इच्छा रखना या कुछ कर गुजरने की कल्पना, आपके मन उठने वाले विचार जिससे आप निकल नहीं पा रहे हों, कल्पना और सोचों को ही वासना कहती है!
ज्यादातर लोग इसे लड़के लड़कियों के यौन संबंध से जोड़ते हैं जो लड़के लड़कियों के विचारों से प्रभावित होते हैं और निकल नहीं पाते क्योंकि शैतान ने उनके व्यवहार की वासना में फँसाया होता है!
जब हम प्रभु में नहीं थे तो अंधकार में थे और कहीं ना कहीं किसी वासना या कामवासना के विचारों से ग्रसित थे पर प्रभु हमें उन अंधकार के विचारों से अवश्य आजाद कर दिया है और छुड़ा लिया है!
और आप एक स्वतंत्र जीवन जी रहे हैं जो पाप रहित है! परंतु शैतान जो आपका विरोधी है, वह आपको छोड़ना नहीं चाहता और आपको उसी वासना और कामवासना के विचारों में गिराना चाहता है!
इसीलिए वह मनुष्य की कमजोरी को उसी में गिराता है!
जैसे कोई व्यक्ति अगर व्यभिचार की भूख रखता है तो शैतान लगातार उस विश्वासी के मन में उसके मस्तिष्क में उसी व्यभिचार के ख्याल को लाता है, उसकी पुरानी यादों को लाता है, पुरानी चीजों को दिखाता है और आपके मन को भरमाता है ताकि आप उसमें गिर जाते हैं कई बार तो वह उस चीज को आपके सामने खड़ा कर देता है जिससे आप बहुत दूर जा चुके हों ताकि आप उसमें फसों और फिर शैतान के चंगुल में फंस जाएं!
शैतान रूपी चिड़िया आपके जीवन में बार-बार भगवान के वचन यानी प्रतीकों को चुगने के लिए आएगी, लेकिन ध्यान रहे मित्रों आपको इन लड़कियों को अपना ऊपरी घोंसला नहीं बनाने देना है क्योंकि जिस दिन उसने अंडे भी बनाए और बच्चा भी दिया और पाप किया, फिर गर्भवती होकर वासना के विचारों को जन्म देगा कामवासना को जन्म देगा और आप की आजादी और आजादी को छीन लेगा!
(याकूब 1:14-15)
जैसे -शिमशोन जो के कामवासना से भरा था और इसीलिए उसने कामवासना के विचारों में गिरकर जश्न के चक्कर में फस कर वह भगवान की स्वतंत्रता और समर्थ को खो दिया और उसके जीवन का अंत हो गया!
(न्यायियों 16:23-31)
और जैसा कि सुलेमान बादशाह ने अपनी विचित्र स्त्रियों के साथ कामवासना फंसाकर मूर्ति पूजा तक करने लगा और बहुत सारे गलत विचारों से ग्रसित हो गया और अपने जीवन की सारी बुराइयों को खो दिया।
(1 राजा 11:1-12)
वासना की शब्दकोष आधारित परिभाषा एक तीव्र या संवेदनशील यौन गतिविधि, एक स्वीकार्य कर देने वाली इच्छा या इच्छा" में दिया गया है। बाइबल वासना के बारे में कई तरीकों से बात करती है।
( निर्गमन 20:14, 17,)
"तू व्यभिचार न करना...तू किसी के घर का लालच न करना; न तो किसी की स्त्री का लालच करना, और न किसी के दास-दासी या बैल-गधे का, न किसी की किसी वस्तु का लालच करना!
(मत्ती 5:28)
परन्तु मैं तुमसे यह कहता हूँ कि जो कोई किसी स्त्री पर दृष्टि डालता है वह अपने मन में उस से व्यभिचार कर चुका है।
(अय्यूब 31:11-12:) "क्योंकि वह तो महापाप होता है; और न्यायियों से दण्ड पाने के योग्य अधर्म का कार्य होता है; क्योंकि वह ऐसी आग है जो जलाकर भस्म कर देती है, और यह मेरी सारी उपज को जड़ को नष्ट कर देती है।
वासना का ध्यान केन्द्र स्वयं को प्रसन्न करने में होता है, और यह अक्सर परिणामों की परवाह किए बिना एक व्यक्ति को स्वयं की इच्छाओं की प्राप्ति के लिए हानिकारक कार्यों की ओर ले जाती है। वासना का विषय प्राप्ति और लालच के बारे में है। मसीही विश्वास निस्वार्थता के बारे में है और पवित्र जीवन के द्वारा चिन्हित होता है!
(रोमियों 6:19, 12:1-2; 1 कुरिन्थियों 1:2, 30, 6:19-20; इफिसियों 1:4, 4:24; प्रत्येक पुरूष/स्त्री का लक्ष्य जिसने अपने विश्वास को यीशु मसीह में रखा है!
अधिकाधिक प्रति दिन उसके जैसे हो जाने का है। इसका अर्थ जीवन के पुराने तरीकों को उतारने, जो पाप के नियन्त्रण में था, और पवित्रशास्त्र में दिए गए मानकों के अनुसार एक व्यक्ति का अपने विचारों और कार्यों का पालन करना है। वासना इस आदर्श के विरोध में है।
इस पृथ्वी पर अभी तक कोई भी पूर्ण या पाप रहित नहीं रहा है, तथापि, अभी भी यही तो वह लक्ष्य रहा है, जिसके लिए हम प्रयासरत् हैं।
आज पूरा मसीह समाज और विश्वासियों का जीवन वासना और कामवासना से ग्रसित हो चला है हमको इनसे बचने के लिए अच्छे विचारों संगति करनी होगी अच्छे लोगों की संगति करनी होगी और परमेश्वर की उपस्थिति में बैठना होगा!
तभी आप इन वासना और काम वासना के विचारों पर आप जय आओगे इसलिए पाप से दूर भागीए जैसे युसूफ भागा वैसे आप भी पाप से दूर भागीए और परमेश्वर के करीब आए ताकि आपका यह स्वतंत्र जीवन बचा रहे!
प्रभु आप सबको आशीष दे!
Praise The Lord 🙏.
Mr. Pawan yadaw.
Comments