उजियाला बुझ ना जाए!
इसलिए चौकस रहें कि जो उजियाला तुझ में है वह अंधेरा न हो जाए!
(लूका 11:35)
यीशु मसीह ने हमें उजियाला ज्योति कहा और कहा कि यह उजियाला बुझ ना जाए अब चौकस और सावधान हमें उजियाला संभालना है! चार बातें यीशु मसीह ने बताईं जिससे दिया बुझ सकता है या दीए की रोशनी लुप्त हो सकती है!
1 -अंडर द बुशेल_स्तर
( मत्ती 5:15)
यीशु ने कहा कि जलाकर पैमाने के नीचे मत रख पैमाने का अर्थ माप तोल कर बर्तन करें जिससे हम मसीह जीवन में मिलते हैं अगर आप ज्योति में रहना चाहते हैं तो आज ही आप लेने-देन में पवित्र बने वरन आपका दिया बुझ जाएगा!
एक धनवान मसीह भाई के पास एक मसीह भाई आया और कहा लगा मैं यीशु पर विश्वास करता हूँ मेरा बपतिस्मा हो गया बाइबल के अनुसार हम दोनों भाई हैं आप तो अपने धन में से मुझे मेरा हिस्सा दिया यह धनवान भाई अंदर कमरे में जाकर ₹1 का सिक्का लेकर उसके हाथ में रख कर कहा मेरे करोदो भाई हैं मुझे सब देना है यह तुम्हारा हिस्सा लो और जाओ चल कपट आजकल कई मसीहो में दिखाई देता है!
( नीतिवचन 11:1)
छल के तराजू से यहोवा को घृणा आती है!
यहूदा इस्किरियोति लेन-देन के ही चक्कर में अपने प्राणों की हानि उठा बैठा!
2-बर्तन के नीचे- बर्तन
(लूका 8:16)
यीशु ने कहा, कोई दिया जलाकर बर्तन से नहीं धाकता! बर्तन से दीए को ढलना नहीं बर्तन लोगों के अतिथि सत्कार के लिए है!
( इब्रानियों 13:1-2)
अगर आप मेहमान सत्कार नहीं करते तो यह दिया बुझ जाएगा एक भाई के घर उसके दोस्त खाना खाने आए सारा खाना खा रहे थे तभी यह भाई किचन में अपनी पत्नी से कहता है मेरे दोस्तों से जाकर कहो खाओ खाओ शर्माओ नहीं यह भाई की पत्नी को हिंदी नहीं आती थी यह बहन हाल में जाकर मेहमानों से कहती है खाओ खाओ शर्म तो है नहीं यह सुनकर सारे मेहमान भाग गए!
जी हाँ मित्रों, अतिथि सत्कार के द्वारा भी कई बार हम आशीषों को ग्रहण करते हैं और अतिथि सत्कार न करके हम अपने आशीषों के द्वार बंद कर देते हैं! बाइबिल में अतिथि सत्कार का विशेष महत्व है और पूरी बाइबल में अतिथि सत्कार के बारे में बताया गया है!
(2 राजा 4:9-10)
यहाँ हम एक कुलीन स्त्री के बारे में देखते हैं जो कि निसंतान है जिसका कोई बालक नहीं है और एलीशा नामक भगवान की भक्त है जो उसके नगर से उसके द्वार से निकलती थी और वह स्त्री उसे देखती थी और वह मानती थी कि यह भगवान का जन है!
इसलिए उसने अपने पति से कहा क्यों ना हम इसका अतिथि सत्कार करें और इस भगवान के भक्त के लिए हम अपने घर में एक ऊपरी अलमारी में एक कमरा बनाएं और उसके अंदर एक मेज मटका और चारपाई डालें ताकि यह भगवान का भक्त यहां से जाए तो वह हमारे घर पर रहे और हम उसकी सेवा करें!
और जब भगवान की भक्त एलीशा ने जाना कि वह स्त्री उसके लिए अतिथि सत्कार करती है, लेकिन उसके पीछे क्या योजना है और जब उसे पता चला कि उस स्त्री को बच्चा नहीं है, तब एलीशा ने उसकी भविष्यवाणी की और उसे बच्चा हो गया और उस स्त्री ने अतिथि सत्कार के द्वारा आशीषों को प्राप्त किया!
इसलिए मित्रों हमें अपने विश्वासी भाइयों के प्रति तन मन धन से अतिथि सत्कार करना चाहिए क्योंकि किस रूप में यीशु मसीह आपके घर में आएगा और आपको आशीर्वाद देकर चला जाएगा आपको नहीं पता इसीलिए जब मैं भूखा था तूने खाना दिया जब मैं प्यासा था तूने पानी दिया था मैं परदेसी तूने घर दिया था मैं बेहाल तूने कपड़ा दिया इसलिए अपने स्वभाव को ईमानदार बनाए और तन मन धन से भगवान के लोगों की सेवा करें!
प्रभु आप सबको आशीष दे!
प्रभु की स्तुति हो 🙏
श्री पवन यादव
विषय- उजियाला बुझ ना
भाग--- 2
इसलिए चौकस रहें कि जो उजियाला तुझ में है वह अंधेरा न हो जाए!
(लूका 11:35)
यीशु मसीह ने हमें उजियाला ज्योति कहा और कहा कि यह उजियाला बुझ ना जाए अब चौकस और सावधान हमें उजियाला संभालना है! चार बातें यीशु मसीह ने बताईं जिससे दिया बुझ सकता है या दीए की रोशनी लुप्त हो सकती है! मित्रों कल हमने दो बातों के विषय में देखा आज हम आगे के दो और बातों के विषय में देखेंगे!
3- बिस्तर के नीचे_खाट
(मरकुस 4:21)
खाट आलू को चाटना है आलू के कारण पांच कुवारियां कुप्पी में तेल लेकर नहीं आई इसलिए उनकी माज़ बुझाने लगी आलू को प्रभु नरक में डालेगा!
( मत्ती 25:30)
हर वह प्रभु का दास व सेवक है जो निःस्वार्थ है और यीशु मसीह का क्रूस नहीं बढ़ने वाला है, वह नरक में डाला जाएगा!
यीशु मसीह ने कहा जागते रहो और प्रार्थना करते रहो ताकि तुम परीक्षा में ना पढ़ो!
( लूका 21:36)
4- गुप्त स्थान तलघर में
(लूका 11:33)
घर का वह हिस्सा जो गुप्त होता है, जिससे कोई नहीं जानता कि कई लोग अपने जीवन के कई हिस्से या क्षेत्र में प्रभु को आने की गारंटी नहीं देते हैं, कई मसीह परिवार में लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में यीशु मसीह को नहीं आने देते हैं, इस कारण उन्हें और उनके घरों में उजाला नहीं होता है, ज्योति का इस्तेमाल कहां होना चाहिए, यह आज हमने वचन से लिखा है अगर आप अपने परिवार में हमेशा रोशनी चाहते हैं तो तलघरे में दिया ना रखें बल्कि उसे खाट के ऊपर रखें ताकि आने वाले लोग प्रकाश हासिल करें!
जब आपके जीवन में प्रकाश होगा तब दूसरे लोग भी प्रकाश प्राप्त करेंगे और जब आपका ही जीवन प्रकाश में नहीं होगा तो आपके जीवन में अच्छी टेस्ट मनी नहीं होगी आपका जीवन किसी के लिए उदाहरण नहीं होगा तो दूसरे लोग कैसे रोशनी प्राप्त करेंगे जब आप ही अंधियारे में होंगे तो आपके द्वारा दूसरे लोग भी अंधियारे में जाएंगे इसलिए रोशनी बनेंगी बुझने ना पाए तेल को बचाए रखें ताकि हम स्वर्ग जा सकें!
प्रभु आपको आशीष दे!
प्रभु की स्तुति हो 🙏
Comments