Skip to main content

Posts

क्रूस पर कहे गए यीशु के अन्तिम सात वचन कौन से हैं और उनका क्या अर्थ है?

क्रूस पर कहे गए यीशु के अन्तिम सात वचन कौन से हैं और उनका क्या अर्थ है? प्रश्न: क्रूस पर कहे गए यीशु के अन्तिम सात वचन कौन से हैं और उनका क्या अर्थ है? उत्तर:  यहाँ नीचे वे सात कथन पाए जाते हैं, जिन्हें यीशु मसीह ने क्रूस के ऊपर से बोला था (किसी विशेष व्यवस्था में नहीं दिए गए हैं): (1) मत्ती 27:46 हमें उस नौवें घण्टे के बारे में बताता है, जब यीशु ने ऊँची आवाज में पुकार कर कहा था, "एली, एली, लमा शबक्तनी?" जिसका अर्थ, "हे मेरे परमेश्‍वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया है?" यहाँ पर, यीशु त्यागे जाने की अपनी भावना को व्यक्त कर रहा था जब परमेश्‍वर ने उसके ऊपर संसार के पापों को डाल दिया था — और इस कारण परमेश्‍वर को यीशु की ओर से "मुड जाना" पड़ा था। जब यीशु पाप के भार को महसूस कर रहा था, वह शाश्‍वतकाल से लेकर अब तक केवल इसी समय में परमेश्‍वर से पृथकता का अनुभव कर रहा था। यह साथ ही भजन संहिता 22:1 के भविष्यद्वाणी किए हुए कथन की पूर्णता थी।  (2) "हे पिता, इन्हें क्षमा कर क्योंकि यह नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं" (लूका 23:46)। यीशु को क्रूसित करने वाले पू...
प्रभु यीशु के अमर वचन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने के लिए उनके विरोधी उन्हें गुलगुता नामक स्थान पर ले गए। वहां उन्हें सलीब पर टांग दिया गया तथा पिलातुस ने एक दोष पत्र जिस पर लिखा था 'यीशु नासरी यहूदियों का राजा' ईसा के क्रूस पर लगा दिया। इस समय दोपहर के लगभग 12 बजे थे, अपनी मृत्यु के पूर्व के तीन घंटों में यीशु मसीह ने क्रूस पर जो सात अमरवाणियां कही थीं उन पर चिंतन करना आज अत्यावश्यक है।  पहली वाणी : 'हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि क्या कर रहे हैं।'  दूसरी वाणी : 'मैं तुझ से सच कहता हूँ कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा।' तीसरी वाणी : 'हे नारी देख, तेरा पुत्र। देख, तेरी माता।' चौथी वाणी : 'हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?' पांचवीं वाणी : 'मैं प्यासा हूं' छठी वाणी : 'पूरा हुआ।' पिता परमेश्वर ने अपने पुत्र यीशु मसीह को जिस कार्य को करने पृथ्वी पर भेजा था, उसे उन्होंने पूर्ण किया। शैतान भी उन्हें पराजित नहीं कर सका। प्राणों की...
0 Things the Holy Spirit Does in Your Life What is the role of the Holy Spirit?  1.      The Spirit convicts the world of sin, righteousness, and judgment (John 16:8). 2.      The Spirit guides us into all truth (John 16:13). 3.      The Spirit regenerates us (John 3:5-8; Titus 3:5). 4.      The Spirit glorifies and testifies of Christ (John 15:26; 16:14). 5.      The Spirit reveals Christ to us and in us (John 16:14-15). 6.      The Spirit leads us (Rom. 8:14; Gal. 5:18; Matt. 4:1; Luke 4:1). 7.      The Spirit sanctifies us (2 Thess. 2:13; 1 Pet. 1:2; Rom. 5:16). 8.      The Spirit empowers us (Luke 4:14; 24:49; Rom. 15:19; Acts 1:8). 9.      The Spirit fills us (Eph. 5:18; Acts 2:4; 4:8, 31; 9:17). 1 0.    The Spirit teaches us to pray (Rom. 8:26-27; Jude 1:20). 11.    The Spirit bears witness in us that ...

Mai kal thaa our aaj bhi hun.

                  eSa dy Fkk vkSj vkt Hkh gaWw  vkt dk le; tks py jgk gSa uk tkus dc ls py jgk gS! vkt ge ;gka ekStwn gS vkSj vkt dk gekjk ;g thou vHkh vHkh dk u;k thou gSA ge ls igys gekjk nknk ijnknk vkSj u tkus gekjs fdrus iwoZtks dk thou lalkj ij dV pqdk gSA tc gekjs iwoZt vkSj nknk ijnknkvks dk thou FkkA ;k jgk gksxk ml le; gekjk izk—fr vkt Hkh ekStwn gSA ogh taxy igh isM ikS/ks vkSj unh ukyk taxy igkM ioZr >jus vkt Hkh vius ml lqanjrk ds fy, ;gka ij ekStwn gS tks gekjs iwoZtks ds tekus es gqvk djrk FkkA D;k vki lHkh yksxks us ;g lksapus dh dksf’k’k fd vc td ;g isM ikS/ks izk—fr vkSj bldh lqanjrk bl nkSj esa fojkteku gS tks dHkh dbZ lkyks igys Hkh vkSj vf/kd lqanj euksje >kadh izLrqr djrs vkSj fn[kkbZ nsrs Fks ftls ns;kus gekjs iwoZt tk;k djrs gksaxsA ftls ns[kus ge vkt tkrs gSA vkSj vki lHkh yksx mldh lqanjrk dks ns[kdj vkuan dk vuqHko djrs gSA og vkt Hkh ekStwn gS...

मसीहविरोधी के 22 तथ्य.

मसीहविरोधी के 22 तथ्य. 1. दानिएल 8:23 मसिहविरोधी बुद्धी से प्रविण होगा | और उसके बुद्धी के कारन सब लोग अचंभा करेंगे और अनेक जन भरमाए जाएंगे | 2. दानिएल 11:36 मसीह विरोधी ने चिकनी चुपड़ी बाते करेगा | सब के मन को भाने वाली बाते बोलेगा | और लोगों को फसाएगा | 3. प्रकाशितवाक्य17:11-12 मसीहविरोधी राजनैतिक विशेषज्ञ होगा | संसार के राजनिती में उसका सबसे बड़ा स्थान होगा | 4. दानिएल11:43 प्रकाशितवाक्य13:8 वह व्यवसाय में बहुत माहीर होगा | और अति धनाढ्य बन जाएगा | 5. प्रकाशितवाक्य6:2, 13:2 वह युद्ध और लड़ाई में कौशल होगा | 6. 2थिसालेनिकीयों2:4 प्रकाशितवाक्य13:8 वह धर्मिक स्थानो मे खुद को बड़ा बताएगा | और वह धर्मिक ज्ञान को भी रखेगा | 7. प्रकाशितवाक्य17:12 वह राजा के जैसा अधीकार पाकर, समस्त लोगों के उपर राज्य करने के लिए देखेगा | 8. दानिएल9:27 मसीहविरोधी इसराएल से 7साल के लिए वाचा बांधेगा और 3साल 6महिने बाद वह वाचा को तोड़ देगा | 9. प्रकाशितवाक्य12 वह पुरे इसराएल को नष्ट करने का प्रयत्न करेगा | 10. प्रकाशितवाक्य17:16-17 वह दूसरे झुटे धर्म को खत्म करके खुद के नया धर्म को स्थापि...

🅿🌎🙏2कुरिन्थियों 8:4 👉

२ कुरिन्थियों 8:4,5,7,8,9,11,12,14,15,16,19,21,22 4. और इस दान में और पवित्र लोगों की सेवा में भागी होने के अनुग्रह के विषय में हम से बार बार बहुत बिनती की। 5. और जैसी हम ने आशा की थी, वैसी ही नहीं, वरन उन्होंने प्रभु को, फिर परमेश्वर की इच्छा से हम को भी अपने तईं दे दिया। 7. सो जैसे हर बात में अर्थात विश्वास, वचन, ज्ञान और सब प्रकार के यत्न में, और उस प्रेम में, जो हम से रखते हो, बढ़ते जाते हो, वैसे ही इस दान के काम में भी बढ़ते जाओ। 8. मैं आज्ञा की रीति पर तो नहीं, परन्तु औरों के उत्साह से तुम्हारे प्रेम की सच्चाई को परखने के लिये कहता हूं। 9. तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह जानते हो, कि वह धनी होकर भी तुम्हारे लिये कंगाल बन गया ताकि उसके कंगाल हो जाने से तुम धनी हो जाओ। 11. इसलिये अब यह काम पूरा करो; कि जैसा इच्छा करने में तुम तैयार थे, वैसा ही अपनी अपनी पूंजी के अनुसार पूरा भी करो। 12. क्योंकि यदि मन की तैयारी हो तो दान उसके अनुसार ग्रहण भी होता है जो उसके पास है न कि उसके अनुसार जो उसके पास नहीं। 14. परन्तु बराबरी के विचार से इस समय तुम्हारी बढ़ती उनकी घटी में काम आ...

🌍🙏इफिसियों 3:9-21🅿🌎

इफिसियों 3:9-21 9. और सब पर यह बात प्रकाशित करूं, कि उस भेद का प्रबन्ध क्या है, जो सब के सृजनहार परमेश्वर में आदि से गुप्त था। 10. ताकि अब कलीसिया के द्वारा, परमेश्वर का नाना प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानों और अधिकारियों पर, जो स्वर्गीय स्थानों में हैं प्रगट किया जाए। 11. उस सनातन मनसा के अनुसार, जो उस ने हमारे प्रभु मसीह यीशु में की थी। 12. जिस में हम को उस पर विश्वास रखने से हियाव और भरोसे से निकट आने का अधिकार है। 13. इसलिये मैं बिनती करता हूं कि जो क्लेश तुम्हारे लिये मुझे हो रहे हैं, उनके कारण हियाव न छोड़ो, क्योंकि उन में तुम्हारी महिमा है॥ 14. मैं इसी कारण उस पिता के साम्हने घुटने टेकता हूं, 15. जिस से स्वर्ग और पृथ्वी पर, हर एक घराने का नाम रखा जाता है। 16. कि वह अपनी महिमा के धन के अनुसार तुम्हें यह दान दे, कि तुम उसके आत्मा से अपने भीतरी मनुष्यत्व में सामर्थ पाकर बलवन्त होते जाओ। 17. और विश्वास के द्वारा मसीह तुम्हारे हृदय में बसे कि तुम प्रेम में जड़ पकड़ कर और नेव डाल कर। 18. सब पवित्र लोगों के साथ भली भांति समझने की शक्ति पाओ; कि उसकी चौड़ाई, और लम्बाई, और ऊंचाई, ...