एक आदमी रहता है उसे कही जाने के लिए टैक्सी चाहिए था फिर उन्होंने एक टेक्सी मंगाई तो कुछ टाइम बाद उसे एक चमचमाती हुए कार दिखाई दिया वह कार उस आदमी के पास आकर खड़े हुआ उसमे से ड्राइवर निकला और उस आदमी का सामान डिक्की में रखते हुए कहा मैं आपका ड्राइवर हु आप बैठिये मैं आपको वहा पहुँचा दूंगा जहा आप जाना चाहते है वो भी बहुत जल्दी और कम दाम पर ।
आदमी अंदर बैठा फिर ड्राइवर ने पूछा ए सी ठीक है कि और बढ़ाऊ और फिर उसे न्यूज़ पेपर ,कुछ पीने के लिए ठंडा ,और बहुत कुछ ऑफर किया ।
यह सब देखकर आदमी को बहुत हैरानी हुई कि एक टेक्सी में इतनी सब सुविधा तो कोई नहीं देता फिर उन्होंने ड्राइवर से पूछा क्या तुम अपने सभी पैसेंजर को ऐसे ही ट्रीट करते हो तो उसने कहा नही मैं पहले नही करता था लेकिन 1 साल हो गया अब ऐसे ही ट्रीट करता हूं ।
क्योंकी मैने एक कहानी सुनी उसमे बताया गया कि जो सबसे अलग करता हैं वही सक्सेस होता है तो मैंने सोचा कि मुझे पहले ज्यादा पैसेंजर नही मिलते थे क्योंकि सब एक पास एक जैसे टैक्सी थी इसलिए लोग कोई भी टैक्सी को बुक कर लेते थे लेकिन जब से मैन अपने टैक्सी में बदलाव किया है पैसेंजर मेरा मो.न. मांग कर ले जाते है और जब भी जरूरत रहता है मुझे कॉल करके बुक कर लेते है और मैं उनकी सहायता के लिए पहुंच जाता हूं तो अब मेरी इनकम भी अच्छी होती है।
*इससे हमें सिख मिलता है कि दुनिया की भीड़ में तो सभी चलते है लेकिन जो व्यक्ति इस भीड़ से बाहर निकल कर कुछ नया करता है वही ईगल की तरह ऊँचे उड़ान भरता है और उचाईयों को छूता है*
*इसलिए हमेशा कुछ नया करने का सोचना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए सफलता एक दिन जरूर मिलती है।*
🙏Thank you🙏
Comments