Haoma
elixir for health
हाओमा
*3. Noni Premium*
*(चमत्कारिक फल का हेल्थ टॉनिक)*
*NONI PREMIUM*
*कोकम और अश्वगंधा के साथ*
NONI:-
इसका वैज्ञानिक नाम M.Citri folia फ्रूट (M.सिट्री फ़ोलिया) है, जिसमें बहुत ही आदर्श मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और dietary (पाचन) फाइबर होता है । इस चमत्कारिक फल के पल्प में (या M सिट्रीफोलिया के जूस में) बहुत ही आदर्श मात्रा में विटामिन C, विटामिन B3, आयरन , पोटेशियम, विटामिन A, कैल्शियम और सोडियम होता है जो कि प्रकृति का बहुत ही दुर्लभ वरदान है ।
Noni(सिट्रीफोलिया) बहुत ही पॉवरफुल नैचरल पोषक ड्रिंक है, जो south east एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला फल है जिसका जूस पिछले 2000 सालों से लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जा रहा है । आज पूरे विश्व भर में, डॉक्टर्स इसे नैचुरल सप्लीमेंट(पूरक) पोषक के रूप में रिकमेंड करते हैं, जो कोशिकाओं के निर्माण को मॉलिक्यूलर लेवल पे prevent करता है, इस प्रकार से यह कैंसर को रोकने में सक्षम है, अतः नोनी जैसा कोई दूसरा पूरक आहार नही है ।
इसके नियमित इस्तेमाल से-
.कोशिकाओं का नवीनीकरण होता है
.आपको जवान महसूस कराता है
.तनावमुक्त करता है
.ब्लड को प्यूरीफाई करता है
.एनर्जी बढ़ाता है
.रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
.पाचनशक्ति को ठीक करता है
पारम्परिक आयुर्वेदिक दवाओं में इस फल का उपयोग एलर्जी, रैशेष, जलने से व स्किन सम्बन्धी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है । इसके आरामदायक व गुणकारी प्रभाव की वजह से इस फल का उपयोग घाव व त्वचा के इन्फेक्शन में डायरेक्टली भी किया जा सकता है जिससे घाव बहुत तेजी से भरता है ।
*KOKUM (कोकम) -*
कोकम जूस पाचन व भूख को ठीक करता है । पाइल्स व पेचिश (dysentery) के इलाज के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है ।
यह बुखार और एलर्जिक रिएक्शन कम करने में भी मदद करता है ।
कोकम एंटी ऑक्सीडेंट्स का रिच source होता है ।
वजन कम करने में भी मदद करता है ।
यह हृदय व रक्तवाहिनीयों की संचार प्रणाली को मजबूत बनाता है और लीवर की फ़ंक्शनिंग को मजबूती प्रदान करता है ।
इसमें कृमिनाशक व एंटी अल्सर गुण होते हैं ।
यह आपको गैस्ट्रिक समस्याओं से मुक्ति दिलाता है जैसे कि एसिडिटी, पेट फूलना, कब्ज व अपच ।
उल्टी जैसा लगना भी रोकता है ।
यह एक लो कैलोरी और ना जमने वाली लाभदायक कोलेस्ट्राल युक्त पाचन फाइबर से परिपूर्ण होता है ।
ताजा कोकम का फल थियामिन नियासिन, फोलेट्स जैसे विटामिन B complex का रिच सोर्श होता है ।
कोकम को वैज्ञानिक भाषा में garcinia indica (गार्सिनिया इंडिका) कहा जाता है ।इसके छिलके से Gorcinal (गॉर्सिनॉल) a polyisoprenylated benzophenone(एक पॉलीसोप्रीनेलेटेड बेंजोफिनान) को अलग करके कई सौ सालों से इसका उपयोग फ़ूड इंग्रेडिएंट्स और पारम्परिक औषधि के रूप में किया जाता रहा है । लगातार बढ़ते हुए कई ऐसे वैज्ञानिक प्रमाण मिलते जा रहे हैं जिससे सिद्ध होता है garcinal में ट्यूमररोधी प्रभाव होता है और ये बहुत ही प्रबल एंटीऑक्सीडेंट है ।
*Ashwagandha(अश्वगंधा):-*
अश्वगंधा का उपयोग arthritis (गठिया), anxiety (तनाव), insomnia (अनिंद्रा), tumors (कैंसर), tuberculosis (T.B./क्षयरोग), ashthma(दमा) leukoderma(कुष्ठरोग), bronchitis(ब्रोंकाइटिस/फेफड़े में सूजन), backache(पीठदर्द), fibromyalgia(मांसपेशियों व हड्डियों में दर्द) menstrual problems (मासिक धर्म से सम्बन्धित समस्यायें), hiccups(हिचकी), chronic leaver disease (लीवर की असाध्य बिमारियों) का इलाज करने में उपयोग किया जाता है । रोज की थकान व शरीर की कमजोरी दूर करने के लिए भी अश्वगंधा का उपयोग एक general tonic के रूप में किया जाता है । घाव भरने के लिए, पीठदर्द ठीक करने के लिए और one-sided पैरालिसिस (hemiplegia) को ठीक करने के लिए अश्वगंघा को डायरेक्टली स्किन के ऊपर भी लगाया जाता है ।
अश्वगंधा का वैज्ञानिक नाम Withania somnifera है ।
इसे indian *ginseng* (एक औषधीय विदेशी पौधे का नाम है) माना जाता है । अश्वगंधा को आयुर्वेद में एक ऐसा रसायन माना जाता है जो शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाता है, दुर्बलता की स्थिति में शरीर का पुर्ननिर्माण करता है और दीर्घायु बनाता है । erectile dysfunction व नपुंसकता, libido(कामेच्छा) enhance करने में भी इसका उपयोग होता है ।
परंतु अश्वगंधा की तुलना में अन्य तीव्र libido herb (कामोत्तेजक हर्ब) जैसे कि maca, rhidiola, tribulus, & ginseng इत्यादि की उपयोगिता अधिक है ।
Dosage:- पहले 3 दिन 5 ml 2 बार, 4थे से 6वें दिन तक 10 ml 2 बार, 7 वें दिन से 15-30 ml 2 बार या चिकित्सकीय निर्देशानुसार ।
Comments