*कहानी*
एक गांव में एक गरीब परिवार रहता था जहाँ खाने पीने की समस्या बहुत थी !
क्योंकि वे बहुत गरीब थे, उनका एक बेटा था जिसे उसके पिता जी ने अपने पास बुलाया और कहा बेटा तू वो पुरानी सी शर्ट दिखा रहा है,
बता वह कितनी होगी तो बेटे ने कहा 1 डॉलर की तो पीता जी ने कहा हां यह 1 डॉलर की है लेकिन तुम इसे ले जाओ और 2 डॉलर में बेच कर आने के बाद घर पर कुछ खाने के लिए समान आएगा तो लड़का सोचा कि यह शर्ट बहुत पुरानी है इसे कौन खरीदेगा!
तो उसने दिमाग लगाया और शर्ट को प्रेस कर दिया अब शर्ट नई दिखने लगी और उसे जाकर लोगों के पास बेचने लगा फिर एक आदमी ने उसे 2 डॉलर में खरीद लिया अब लड़का घर आया पैसा अपनी पीता जी को दे दिया।
दूसरे दिन उसे एक और पुरानी टी-शर्ट दी और कहा कि उसमें 20 डॉलर में बेचने के लिए लड़का फिर दिमाग लगाया और उस पर एक मिकीमॉउस का स्टीकर लगा दिया और स्कूल के बाहर जाकर उसे बेचने लगा। एक लड़के ने उसे देखा तो टी-शर्ट बहुत पसंद आया उसके सामने ने उस टी-शर्ट का दाम मांगा तो लड़के ने कहा 20 डॉलर लेकिन उस आदमी ने उसे 25 डॉलर दे दिया क्योंकि लड़के ने बहुत मेहनत से स्टीकर लगाया था इसलिए अब वह घर गया कि 25 डॉलर में टी-शर्ट बेच दिया गया लेकिन उसके पिता जी अभी भी खुश नहीं थे।
अगले दिन उसे एक और बहुत पुरानी टी-शर्ट दी गई और कहा गया कि इसे 2000 डॉलर में बेचकर आना चाहिए।
इस बार लड़का बहुत दिमाग लगाया लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे लेकिन घर की सिचुएशन भी खराब थी तो लड़का गया मार्केट में तो एक एक्ट्रेस आई है और सब लोग उससे मिलने के लिए लाइन में लगे है तो लड़का भी गया और वो कहता लगा मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए तो एक्ट्रेस ने देखा कितना क्यूट सा बच्चा है और उसने उसे अपने पास बुलाया तो लड़के ने कहा मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं मुझे इस टी शर्ट पर ऑटोग्राफ दे दिया ना तो एक्ट्रेस ने उसे ऑटोग्राफ दिया
अब लड़का बाहर आया और उस टी-शर्ट को उसी पर लाइन में रखे लोगो से बेचने लगा वह चिल्लाने लगा कि एक्ट्रेस के ऑटोग्राफ वाला टी-शर्ट आपके किसी दोस्त को चाहिए तो फिर उसके सभी फैन उसकी बोली लगाने लगे 200 डॉलर 300, 500, 1000, 1500 डॉलर फिर अंत में एक आदमी ने उसे 2000 डॉलर में खरीद लिया । अब लड़का घर गया तो उसके पिता जी बहुत खुश हुए की 1 डॉलर की टी-शर्ट को 2000 डॉलर में बिक गया।
*इससे हमें सीख मिलती है कि हर दिन, हर समय हमारे जीवन में नई-नई चुनौतियां आती हैं, जिससे हमें कभी भी डरना या घबराना नहीं पड़ता और हमेशा उस चुनौती को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए, हमें उसे पूरा करना चाहिए, यह स्थान कर काम करना चाहिए।*
(डब्ल्यू.wri . Pavan yadav.)
🙏धन्यवाद🙏
Comments